सहारनपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री अनुज कौशिक ने बताया कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी रेस्टोरेंट के अंदर हुक्का बार चलाया जा रहा है। जब बजरंग दल कार्यकर्ता रेस्टोरेंट पहुंचे तो रेस्टोरेंट मालिक के द्वारा शटर बंद कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
बजरंग दल के कार्यकर्ता सदर बाजार की चौकी चंदन नगर पहुंचे तो पुलिस के द्वारा भी उचित कार्रवाई नहीं की गई, जिसको लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा रेस्टोरेंट में जाकर चेकिंग की गई है, तो संदिग्ध पाया गया है जिसको लेकर जांच चल रही है अगर कुछ पाया जाता है तो रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।