Sunday, November 3, 2024

पुलवामा आतंकी हमले मे शहीद हुए अर्धसैनिक बलों की स्मृति में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मुजफ्फरनगर। पुलवामा आतंकी हमले मे शहीद हुए अर्धसैनिक बलों की स्मृति में नुमाईश मैदान स्थित शहीद स्मारक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मुजफ्फरनगर वासियों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में भारत के 44 वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति माँ भारती के चरणो मे दी थी। अपने वीर सपूतों को याद करते हुए और उनको अपनी श्रद्धांजलि देते हुए मुजफ्फरनगर के नागरिकों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुज़फ्फ़रनगर के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों, समाज-सेवकों एवं जनमानस ने बहुत बडी संख्या मे हिस्सा लिया ।

पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा के जिलाध्यक्ष प्रीत वर्धन शर्मा ने अमर वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत वीरों की भूमि है। भारत का प्रत्येक नागरिक माँ भारती के चरणों में अपने प्राण न्यौछावर करने को सदा तैयार रहता है। आतंकवादियों के कायराना एवं वीभत्स हमलों का जवाब देने में हमारी सेना पूर्णतः सक्षम है। वीर सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ जाने नही दिया जाएगा। हमारे बहादुर सैनिक देश को आतंकवाद मुक्त करके ही दम लेंगे।

मीडिया के माध्यम से अर्धसैनिक बलों के जवानों की पीडा को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के अर्धसैनिक बलों के जवान अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की सेवा करते है लेकिन उसके बावजूद उन्हे पुरानी पेंशन जैसी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा से वंचित कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पुरानी पेंशन सैनिकों,  अर्द्धसैनिक बलों के बुढ़ापे का सहारा है।

इसी पुरानी पेंशन के बल पर ये लोग अपना शेष जीवन स्वाभिमान के साथ जी सकते है। नई पेंशन व्यवस्था बाजार आधारित है और पूर्णत व्यापारियों के हाथों में है। यह व्यवस्था सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने मे पूर्णतः असमर्थ है। अर्धसैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाल करना ही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

श्रद्धांजलि सभा में मुजफ्फरनगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं जनमानस ने हिस्सा लिया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यशपाल अरोरा, डॉ दीपक गर्ग, सुनील पवार, सार्थक शर्मा, संजय राठी, उषा रानी,  संध्या रानी, प्रियंका शर्मा, प्रशांत शर्मा, रमेश चंद, प्रमोद बच्चस, अनुराग, अनुज वीर, मोहम्मद सिफतैन, अबुल हसन, डॉ संजीव कुमार, तेजप्रताप वाजपेई, बिजेंद्र बहादुर, अरविंद दुबे, प्रदीप नागर आदि का सहयोग रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय