मेरठ। मेरठ के परीक्षितगढ़-किठौर मार्ग पर बाइक सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना गांव अमीनाबाद उर्फ बड़ा गांव के पास की बताई जा रही है। जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर एक युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। चिकित्सकों ने एक अन्य घायल की हालत चिंताजनक होने पर मेरठ रेफर कर दिया। पीड़ित पिता ने ट्रक चालक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मेरठ के किठौर थाना मोहल्ला मनसबपुरा निवासी दानिश (18) पुत्र शाहिद और बहारे आलम (21) पुत्र अकरम बाइक से किठौर से परीक्षितगढ़ आ रहे थे। बाइक सवार दोनों युवक जैसे ही गांव अमीनाबाद उर्फ बड़ा गांव के मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर भेज दिया और ट्रक को कब्जे लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। चिकित्सकों ने दोनों युवकों की हालत चिंताजनक होने पर मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक को अकरम चला रहा था। हादसे में घायल बहारे आलम की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पिता शाहिद ने ट्रक चालक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।