Wednesday, March 26, 2025

अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-06 व कक्षा-09 में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा परिणाम घोषित

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चें, कोविड काल में निराश्रित हुए बच्चें, (महिला कल्याण विभाग लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर) एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चों को सामाजिक न्याय की अवधारणा के दृष्टिगत समाज की मुख्य धारा से जोड़े जाने हेतु मण्डल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालयो की स्थापना की गयी जिसमें 1000 छात्र एवं छात्राओं (500 बालक 500 बालिका) के पठन-पाठन की क्षमता है। मेरठ मण्डल का अटल आवासीय विद्यालय ग्राम कौन्दू तहसील-सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर में स्थित है। अटल आवासीय विद्यालय कौन्दू, बुलन्दशहर में मेरठ मण्डल के सभी जनपदों के विगत वर्षों की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राएं अध्ययनरत है।
https://royalbulletin.in/land-mafia-took-possession-of-government-land-in-muzaffarnagar-sdm-stopped-construction-work/313900
वर्तमान में विद्यालय में मेरठ मण्डल के सभी जनपदों के 323 छात्र/छात्राएं अध्ययनरत है। अटल आवासीय विद्यालय योजना का उद्देश्य ऐसे बच्चे जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसरों से वंचित है, उनको कक्षा-06 से कक्षा-12 तक की उच्च आधुनिक गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना है। अटल विद्यालय सी०बी०एस०ई० बोर्ड से सम्बद्ध है। बच्चों को छात्रावास की अच्छी सुविधाओं के साथ-साथ, खान-पान, खेलकूद, चिकित्सा, यूनिफार्म, बेडिंग, किताबे, स्टेशनरी एवं दैनिक उपभोग की सभी सामग्रियों निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराये जाने के लिए कम्प्यूटर लेब, मैथ लैब, साइन्स लैब एवं शैक्षणिक भवन में स्मार्ट क्लास आदि की सुविधाएं उपलब्ध है।
https://royalbulletin.in/muzaffarnagar-police-recovered-the-missing-mobile-owners-and-happiness-in-them/313897
अटल आवासीय विद्यालय कौन्दू, बुलन्दशहर के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-06 में 140 एवं कक्षा-9 में 140 छात्र/छात्राओं कुल 280 छात्र/छात्राओं का चयन किये जाने हेतु प्रवेश परीक्षा मेरठ मण्डल मेरठ के सभी जनपदों द्वारा दिनांक 02.02.2025 को सकुलशल सम्पन्न करायी गयी है। प्रवेश परीक्षा में जनपद गाजियाबाद के 103 छात्र/छात्राओं में 99, जनपद बुलन्दशहर के 204 छात्र/छात्राओं में से 201, जनपद हापुड़ के पात्र 94 छात्र/छात्राओं में से 82 जनपद मेरठ के पात्र 264 छात्र/छात्राओं में से 228, जनपद गौतमबुद्धनगर के पात्र 171 छात्र/छात्राओं में से 154 एवं जनपद बागपत के पात्र 80 छात्र/छात्राओं में से 76 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रवेश परीक्षा मे प्रतिभाग किया गया। मण्डल में कुल 840 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रवेश परीक्षा मे प्रतिभाग किया गया।
https://royalbulletin.in/sadhu-saints-demonstrated-to-increase-the-stream-of-ganga-in-shuktirtha-in-muzaffarnagar/313880
अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-06 व कक्षा- 09 में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा परिणाम दिनांक 19.03.2025 को घोषित किया गया। प्रवेश परीक्षा में जनपद बुलन्दशहर के कक्षा 06 के 36 तथा कक्षा 09 के 31 कुल 67, जनपद हापुड़ के क्षा 06 के 15 तथा कक्षा- 09 के 14, कुल 29, जनपद गाजियाबाद के कक्षा 06 के 9, तथा कक्षा- 09 के 21 कुल 30, जनपद मेरठ के कक्षा 08 के 46 तथा कक्षा- 09 के 34 कुल 80, जनपद बागपद के कक्षा 06 के 12 तथा कक्षा-09 के 18 कुल 30, तथा जनपद गौतमबुद्धनगर के कक्षा 06 के 22 तथा कक्षा- 09 के 22 कुल 44, छात्र/छात्राओं द्वारा प्रवेश परीक्षा उत्र्तीण की गयी। इस प्रकार मण्डल में कुल 280 छात्र/छात्रओं द्वारा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की गयी।
प्रवेश परीक्षा में मेरठ मण्डल मेरठ के जनपद बागपत के छात्र मौ० हारिश पुत्र मौ० शकील, पता ग्राम असारा, ब्लाक-छपरौली, तहसील-बड़ौत, जिला बागपत ने कक्षा 6 हेतु तथा जनपद गाजियाबाद की छात्रा अनन्या सैनी पुत्री संजय कुमार, पता- वर्धमानपुरम, गली नं0-5, तहसील गाजियाबाद, जनपद गाजियाबाद ने कक्षा 9 हेतु मण्डल में प्रथम रैंक प्राप्त की है।
प्रवेश परीक्षा में जनपद गाजियाबाद के कक्षा 06 के 9 छात्र/छात्राओं ने तथा कक्षा- 09 के 21 छात्र/छात्राओं ने कुल 30 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रवेश परीक्षा उर्तीण की गयी। जनपद गाजियाबाद की छात्रा अनन्या सैनी पुत्री संजय कुमार, पता वर्धमानपुरम, गली नं0-5, तहसील गाजियाबाद, जनपद गाजियाबाद द्वारा कक्षा-9 के प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा में जनपद गाजियााबद में प्रथम रैंक प्राप्त की गयी ।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय