गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के सांसद के राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को इस अपमानजनक बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, “राणा सांगा को गद्दार कहना न सिर्फ मेवाड़ और राजस्थान का अपमान है, बल्कि यह भारत की शौर्यभूमि का भी अपमान है। सपा सांसद ने जो शब्द कहे हैं, वे सीधे-सीधे अखिलेश यादव के विचारों को दर्शाते हैं।”
मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन
महाराष्ट्र के एक मंत्री द्वारा कॉमेडियन को लेकर दिए गए बयान पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, “कॉमेडियन का काम है कॉमेडी करना, लेकिन शिवसेना के कार्यकर्ता इस बात से आहत हो गए हैं। शिवसेना का तो काम ही मारपीट और झगड़ा करना है। उनके खिलाफ कुछ लिखने वाले की वे अपने तरीके से ‘इलाज’ कर देते हैं।”
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी
बिहार चुनाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वहां का राजनीतिक गठजोड़ कुछ अलग तरह का है, लेकिन भाजपा और उसके गठबंधन की सरकार पूरे बहुमत से बनेगी।