Wednesday, March 26, 2025

लोनी बॉर्डर पुलिस ने किया वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 मोटरसाइकिलों के कटे हुए चैसिस और अन्य अहम पुर्जे बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी

एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम शावेज और सुहेल हैं, जो थाना लोनी क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों के खिलाफ पहले से आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया

आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे दिल्ली और लोनी क्षेत्र के फैक्ट्री इलाकों में रैकी करते थे और मौका पाकर बाइक चोरी कर लेते थे। चोरी के बाद वाहनों को एक जगह इकट्ठा कर लिया जाता था। ग्राहक मिलने पर सस्ते दामों में बेच दिया जाता, जबकि पूरी बाइक न बिकने पर उसके हिस्से-पुर्जे अलग कर कबाड़ में बेच देते थे।

मुज़फ्फरनगर में नाबालिग से छेडख़ानी, पीडि़त परिवार पर खौलता तेल डाला, सांप्रदायिक तनाव फैला, एक गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भिन्न-भिन्न कंपनियों की 10 मोटरसाइकिलों के कटे हुए चैसिस और अन्य पुर्जे बरामद किए हैं। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि चोरी के वाहनों का कोई बड़ा रैकेट इनसे जुड़ा है या नहीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय