Saturday, April 19, 2025

विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा रंगेहाथ

बागेश्वर। तहसील काफलीगैर में तैनात पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा को विजिलेंस टीम ने पटवारी चौकी से 1000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

दरअसल, शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाईन नम्बर 1064 पर शिकायत अंकित करायी कि उसने अपनी गांव की जमीन की दाखिल खारिज करवाने के लिए आवेदन किया था, जिसके एवज में पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा (48) पुत्र स्व. हीरा सिंह बोरा मूल निवासी ग्राम थान डंगोली पोस्ट थान डंगोली थाना बैजनाथ तहसील गरूड़ जनपद बागेश्वर हाल पटवारी पट्टी नंदीगांव तहसील काफलीगैर जनपद बागेश्वर ने 2000 रूपये रिश्वत की मांग की थी। आरोपी शिकायतकर्ता से 1000 रूपया पूर्व में ही ले चुका था तथा शेष 1000 रूपये की मांग कर रहा था।

निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल निरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा को कठफुड़छिना में किराये के पटवारी कार्यालय से शिकायतकर्ता से 1000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें :  बिजनौर के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी मुज़फ्फरनगर में गिरफ्तार, जेल में शाहनवाज राणा को सिम देने का है आरोप
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय