मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला केवलपुरी में एचडीएफसी बैंक की महिला कर्मचारी के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग के दौरान कमरे में फंसे बच्चों को दमकल विभाग टीम ने सुरक्षित निकाल कर आग को बुझाया। आग से एक स्कूटर और बेटी की शादी के लिए रखा सामान जल गया।
सफाईकर्मियों को मकान बनाकर देगी ‘आप’ सरकार, केजरीवाल ने की घोषणा
जानकारी के अनुसार महिला बैंक कर्मचारी संगीता देवी केवलपुरी में बेटी खूशबू, बेटे कृष्णा, मानिक के साथ रहती है। उनके घर में ऊपरी मंजिल पर उनके देवर मनोज कुमार परिवार के साथ रहते है। देर रात में दोनों परिवार अपने घर में सो रहे थे। रात में लगभग तीन बजे संगीता देवी के घर के कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। परिजन घर के अंंदर दूसरे कमरे में सो रहे थे, धुआं पहुंचने पर आग का पता लगा।
महिला ने शोर मचाया तो पड़ोसी शशांक पाल, मनोज कुमार व अन्य एकत्र हो गए। महिला ने अपने घर के गेट की चॉबी किसी तरह बाहर फेंक दी। तब गेट खोलकर पड़ोसी अंदर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू करते हुए शशांक पाल ने पुलिस को सूचना दी। दमकल विभाग टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी सीढ़ी लगाकर घर केे अंदर पहुंची और बच्चों को बाहर निकाला।
मुख्यमंत्री आतिशी ने क्राउड फंडिंग से जुटाए 40 लाख रुपये, इतने लोगों ने किया योगदान
दमकल अधिकारी आरके यादव ने बताया कि घर गली के अंदर था। वहां तक पानी के लदे उनके टेंकर नही जा पाए थे। पांच पाइप जोड़ कर मौके तक पहुंचा गया। इसके बाद दो घंटे की मशक्कत कर आग को बुझाया जा सका। उन्होंने बताया कि आग में लाखों का नुकसान हुआ है। घर में रखा सिलेंडर ने आग नहीं पकड़ी वरना बड़ी घटना हो जाती।