जम्मू/कुपवाड़ा/गुरदासपुर। जम्मू-कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में गुरुवार देर शाम से सुरक्षा कारणों के चलते मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गईं और कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने यह कदम संभावित पाकिस्तानी मिसाइल हमले और सीमा पार से हो रही गोलाबारी के मद्देनज़र उठाया है। गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया जब भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स ने जम्मू एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।
सूत्रों के अनुसार, जम्मू एयरपोर्ट और सांबा जिले के पास पाकिस्तानी मिसाइल गिराए जाने की जानकारी सामने आई है। हालाँकि रक्षा मंत्रालय की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एहतियात के तौर पर जम्मू, सांबा, राजस्थान और कुपवाड़ा सहित कई इलाकों में संपूर्ण ब्लैकआउट कर दिया गया है।
कुपवाड़ा सेक्टर में सीमा पार से की गई ताज़ा गोलाबारी के चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है और सीमाई क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
पंजाब के गुरदासपुर जिले में भी ब्लैकआउट किया गया है, जिससे अंदेशा है कि सीमा पार से संभावित खतरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।