Monday, December 23, 2024

जून महीने में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। जून महीने में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे, जिसकी वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इन 10 दिनों में पांच रविवार और 2 शनिवार के अलावा देश के अलग-अलग जगहों पर तीन दिन कामकाज नहीं होगा। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन और एटीएम सर्विस चालू रहेगी।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से छुट्टियों की जारी कैलेंडर के मुताबिक जून में कुल 10 दिन बैंक बंद रहने की वजह से कामकाज नहीं होगा। इनमें पांच रविवार और 2 शनिवार की छुट्टी शामिल है। इसके अलावा अन्य 3 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहने की वजह से कामकाज नहीं होगा। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग के दौर में आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए पैसे का लेन-देन कर सकते हैं।

जून में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक, जो इस प्रकार है।

-2 जून, 2024 को रविवार का अवकाश होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

-8 जून, 2024 को महीने का दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

-9 जून, 2024 को महीने का दूसरा रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।

-15 जून, 2024 को राजा संक्रांति के चलते भुवनेश्वर और आइजॉल जोन में बैंक बंद रहेंगे।

-16 जून, 2024 को रविवार का सप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

-17 जून, 2024 को बकरीद/ईद-उल-अजहा के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

-18 जून, 2024 को जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे।

-22 जून, 2024 को महीने का चौथा शनिवार के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।

-23 जून, 2024 को रविवार का सप्ताहिक अवकाश होने के चलते बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

30 जून, 2024 को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय