Saturday, April 26, 2025

बरेली के मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने की ऋषिकेश के होटल में की आत्महत्या

देहरादून -उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद अन्तर्गत, एक होटल में छत्तीसगढ़ राज्य की एक युवती ने आत्महत्या कर ली। मृतक उत्तर प्रदेश के एक मेडिकल कालेज में एमबीबीएस, तृतीय वर्ष की छात्रा थी।


टिहरी के पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने रविवार देर शाम बताया कि रविवार को तपोवन स्थित होटल दुर्गा पैलेस के कर्मचारी मनोज रावत ने होटल में ठहरी एक युवती के लंबे समय से कमरे का दरवाजा न खोलने की सूचना पुलिस को दी।

होटलकर्मी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया निवासी रोली वैष्णव (21) पुत्री शिव शंकर वैष्णव 10 मार्च से उनके होटल में ठहरी थी, लेकिन 11 मार्च की शाम से युवती ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। होटल कर्मचारियों ने कई बार कमरे का दरवाजा खटखटाया, इसके बाद भी न अंदर से आवाज आई, न ही दरवाजा खुला।

[irp cats=”24”]


श्री भुल्लर ने बताया कि पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो उसमें युवती पंखे पर दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस को कमरे के अंदर एक रजिस्टर पर अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा था कि‘मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं, यह मैं अपनी मर्जी से कर रही हूं।’ उन्होंने बताया कि कमरे के बाथरूम में खून पड़ा हुआ था और खून लगा ब्लेड भी था।

उन्होंने बताया कि मृतका उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित किसी निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के तीसरे वर्ष की छात्रा थी। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय