त्वचा को निखारने के लिए दही काफी उपयोगी है। टेनिंग दूर करने के लिए साफ चेहरे पर सादा दही लगाएं और 2० मिनट बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से रोमछिद्र भी टाइट रहेंगे।
– अगर त्वचा में ताजगी लानी हो तो दही में संतरे और एलोवेरा का जूस मिलाकर लगाएं। 5 मिनट बाद चेहरा धो लें।
– एडिय़ों की फटी त्वचा के लिए फ्लिप फ्लॉप चप्पल न पहनें, न ही नंगे पांव रहें और चलें। फिर भी एडिय़ां फट जाएं तो सप्ताह में एक बार पैरों की देखभाल करें। गुनगुने पानी में एक चम्मच नमक, कुछ बूंदें शैंपू और ग्लिसरीन मिलाकर पैरों को उस पानी में रखें। प्यूमिक स्टोन से एडिय़ां रगड़ कर साफ कर लें। पैरों को पोंछकर फुट क्रीम लगाएं। फुट क्रीम अगर घर पर नहीं हैं तो नारियल या बादाम का तेल लगाकर सूती जुराबें पहन लें।
– बालों में शैंपू करने के बाद कंडीशनर अवश्य लगाएं और कुछ देर रूक कर बाल रिंस करें। बालों में नेचुरल नमी बनी रहेगी।
– चेहरे की ताजगी के लिए स्क्र बिंग करते समय स्क्र बर में विटाामिन ई आयल की कुछ बूंदें मिलाएं।
– बालों को नेचुरल हवा में सूखने दें, ड्रायर का प्रयोग न करें। बालों को तौलिए से कस कर न बांध कर रखें। बस बाल धोने के बाद तौलिया बालों पर लपेट लें। तौलिया बालों का पानी सोख लेगा।
– सही माश्चराइजर का प्रयोग हमारी त्वचा के लिए डाक्टर का काम करता है। ड्राई स्किन के लिए बादाम, शिया बटर, आलिव आयल वाला माश्चराइजर बेहतर होता है। ऑयली स्किन के लिए पोदीना, चंदन या नींबू के गुण युक्त माश्चराइजर का प्रयोग करें। कांबिनेशन स्किन के लिए दूध एलोवेरा संतरा, चंदन के गुणों वाला माश्चराइजर लगाएं।
– ग्लिसरीन त्वचा के लिए बेहतर माश्चराइजर है। फेस पैक में एक बूंद मिला कर ग्लिसरीन लगाएं।
– किसी पार्टी पर जाने से पहले नेल पेंट के ऊपर ग्लिटर से अंतिम कोट करें। अगर आपने नेल आर्ट करवाया है तो उस पर ग्लिटर न लगाएं।
– पार्टी पर जाते समय फेवरेट लिपबाम लगाने के बाद एक कोट गोल्डन शिमर ग्लॉस का लगाएं।
– सुनीता गाबा