नई दिल्ली। होली से पहले सोने के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले एक सप्ताह में लगभग 3600 रुपए प्रति तौला तक सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं चांदी के रेटों में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ।
आपको बता दें कि इस बार मार्केट के जानकार लोगों का दावा था कि होली आते-आते सोना 60 हजार प्रति तौला के पार पहुंच जाएगा, लेकिन सभी के दावे धरासायी हो गए। सोने के दाम प्रति तौला 3600 रुपए घटना के बाद 55000 रुपए तक आ गए हैं।
क्या बढ़ेंगे सोने के दाम
मार्केट के एक्सपर्ट के मुताबिक, अब कुछ दिन सोने के दाम स्थिर रहने की संभावना है। यदि यूएस फेड के रेट कटौती में इजाफा होता है तो कीमतों पर असर पड़ सकता है। अगर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी तेजी देखने को मिलती है तो सोने के दाम 54 हजार के लेवल पर पहुंच सकते हैं, लेकिन 54 हजार से नीचे नहीं जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जनवरी में 5 फीसदी तक की बढोतरी देखने को मिली थी, लेकिन फरवरी आते-आते वह खत्म हो गई। जिसका सीधा असर सोने के दामों पर साफ दिखाई दे रहा है।