नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसके पांच पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में इन पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। जो पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनके नाम राम चंद्र, पवन सहरावत, मंजू निर्मल, सुगंधा बिधूड़ी और ममता पवन हैं। इस घटना से आगामी चुनावों में दिल्ली की राजनीति में बड़े बदलाव की संभावना बन सकती है।
पीटीआई से बातचीत में वीरेंद्र सचदेवा ने इन पार्षदों के बीजेपी ज्वाइन करने पर कहा, ”पार्षदों का आम आदमी पार्टी में दम घुट रहा था। उनका यह आग्रह था कि हम अपने क्षेत्र में काम करना चाहते हैं लेकिन हमें भ्रष्टाचार और भीड़ इकट्ठी करने का साधन बनाकर रख दिया है। वे देश की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते थे। वे देश के प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्य को महत्व देते हैं। वह मानते हैं कि जिस तरह से पूरे देश में कार्य हुआ है वैसा दिल्ली में भी होना चाहिए। ऐसी सोच के साथ जो आए उनका हम स्वागत करते हैं। मिलकर दिल्ली को सुंदर बनाने का काम हम करेंगे।
सचदेवा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से प्रगति के पथ पर काम कर रहा है विकास कार्य को गति दी जा रही है। इनसे प्रेरित होकर साथियों ने बीजेपी परिवार में आने का निर्णय लिया है। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी आप की सरकार विकास कार्यों में दिल्ली में रोकने का काम कर रही है। हम सबने मिलकर यह निर्णय लिया है कि दिल्ली की जनता की सेवा कैसे की जा सकती है कितना काम कर सकते हैं। काम को गति देने का काम करेंगे।