देवबंद (सहारनपुर)। सावन मास की कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व प्रशासन ने कांवड़ मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने हेतु स्टेट हाइवे और देवबंद-मंगलौर मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान देवबंद नगर पालिका परिषद की टीम ने कुछ अतिक्रमणकारियों के चालान किए तथा कुछ लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुन: निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण मिला तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका परिषद के ईओ डा. धीरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में पालिका टीम और पुलिस ने देवबंद-सहारनपुर मार्ग स्थित स्टेट हाइवे और देवबंद-मंगलौर मार्ग स्थित पुलिस चौकी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क किनारें अतिक्रमण कर बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
इस दौरान पालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय ने कहा कि सावन माह की कांवड यात्रा प्रारंभ होने वाली है। सरकार की प्राथमिकता है कि इस दौरान हाइवे पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में देवबंद में कांवड़ रुट से अतिक्रमण हटाया गया है। जिसके अंतर्गत कुछ अतिक्रमणकारियों का चालान कर करीब तीन हजार का शुल्क भी वसूल किया गया है। वहीं कुछ को चेतावनी दी गई है।
इस दौरान सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, विकास चौधरी, सुंदर लाल सैनी, मोहम्मद साजिद सहित पालिका कर्मचारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।