मेरठ। किनौनी शुगर मिल का पेराई सत्र आज शनिवार को खत्म हो रहा है। लेकिन किसानों की जेब खाली है। मिल ने 2025 में एक दिन का भुगतान नहीं किया। जबकि किसानों का लगभग 400 करोड़ रुपये अब भी अटका पड़ा है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जमकर भड़ास निकाली।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों को ताक पर रखकर मिल प्रबंधन और जिला प्रशासन ने मिलकर किसानों को ठगा है। ये सीधा धोखा है। पिछले 150 दिनों से चल रहे पेराई सत्र में गन्ना तो खूब पीसा गया। लेकिन उसका मीठा फल किसानों को नहीं मिला। सिर्फ 25 फीसदी भुगतान हुआ है, बाकी अभी भी फाइलों में धूल फांक रहा है। किसान कर्ज के बोझ में दबकर बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। शादी से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक सब ठप है।
मुज़फ्फरनगर शिव चौक मंदिर में हंगामा, श्रद्धालु से भिड़ा सफाईकर्मी, वीडियो वायरल
कई किसान आत्महत्या तक को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को मिल गेट पर हुआ था बड़ा प्रदर्शन, लेकिन हालात नहीं बदले। किसानों का गुस्सा अब उबाल पर है। भाकियू ने एलान किया है कि फसल कटाई और बुवाई के बाद कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी। किसान और संगठन मिलकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।