मुजफ्फरनगर। जिले में टीबी पीड़ित बच्चों के लिए सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढ़कर कार्य कर रही है। इसी मुहीम को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को भारत विकास परिषद सम्राट शाखा द्वारा 5 टीबी पीड़ित बच्चों को गोद लिया और पोषण सामग्री वितरित करने की जिम्मेदारी ली।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश चंद गुप्ता ने बताया कि आज भारत विकास परिषद सम्राट शाखा ने 5 टीबी पीड़ित बच्चों को गोद लिया गया, यह पिछले 23 वर्षों से कार्य है। उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजों को निक्षय पोषण अभियान अंतर्गत प्रतिमाह पांच सौ रुपये का भुगतान किया जाता है। इसके अलावा मरीज का इलाज व सभी जांच निशुल्क की जाती है।
पोषण के लिए उपलब्ध कराई जाती है किट
डीटीओ ने बताया कि योजना अंतर्गत गोद लिए बच्चों को एक किलो मूंगफली, एक किलो भुना चना, एक किलो गुड़, एक किलो सत्तू, एक किलो तिल/गजक और एक किलो न्यूट्रिशन सप्लीमेंट(हॉर्लिक्स, बॉर्नवीटा, कॉम्पलान) का वितरण किया जाता है।
इस दौरान भारत विकास परिषद सम्राट शाखा समेत जिला टीबी अस्पताल से विपिन शर्मा, हेमंत यादव, संजीव शर्मा और सहबान आदि लोग मौजूद रहे।