Saturday, March 22, 2025

नोएडा में चार साल बाद चिल्ला एलिवेटेड रोड निर्माण शुरू, भूमि पूजन संपन्न

नोएडा। नोएडा में लगभग चार साल बाद आज चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली चिल्ला एलिवेटेड रोड पर आज से काम शुरू हो गया। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने इसका भूमि पूजन किया। उसके बाद उन्होंने नारियल फोड़ कर एलिवेटेड का निर्माण शुरू कराया गया। इसे तीन साल में पूरा करना है। छह लेन का यह एलिवेटेड रोड 296 पिलर पर बनाया जाना प्रस्तावित है।

 

गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित

भूमि पूजन के दौरान प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यह एलिवेटेड रोड दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक बनेगी। इसके निर्माण में करीब 892 करोड़ 75 लाख 34 हजार रुपये की लागत आएगी। एलिवेटेड रोड का निर्माण सेतु निगम एक एजेंसी के जरिये करवा रहा है। पूरे कामकाज की निगरानी का जिम्मा नोएडा प्राधिकरण के पास रहेगा।

 

 

2000 रु तक के भीम-यूपीआई भुगतान 2025-26 में भी रहेंगे प्रभार मुक्त

 

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर चढ़ने-उतरने के लिए छह जगह लूप बनाए जाएंगे। यह एलिवेटेड रोड 5.5 किलोमीटर लंबा होगा। इसको दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से मयूर विहार फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। इसके निर्माण के लिए अप्रैल 2023 में यूपी कैबिनेट ने जीएसटी समेत 787 करोड़ 31 लाख 82 हजार रुपये की लागत को मंजूरी दे दी थी। पिछले साल उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर कहा कि इस परियोजना पर करीब 153 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च आएंगा।

 

बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा

 

बता दें कि यह परियोजना साल 2017 के पहले की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2019 में इसका शिलान्यास किया था। जून 2020 से इसका काम शुरू हुआ। इसके बाद अनुबंध के तहत 50 प्रतिशत राशि शासन से न मिलने के कारण नवंबर 2021 में काम बंद हो गया था। काम शुरू करने के लिए प्राधिकरण की तरफ से करीब 70 करोड़ रुपये धनराशि भी लगा दी गई थी। इसके बाद परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी जून 2023 में मिली, लेकिन अलग-अलग कारणों से काम शुरू नहीं हो पा रहा था। जो अब साकार होने जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय