Monday, April 28, 2025

बहराइच घटना के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें चिह्नित करके कड़ी कार्रवाई होगी : भूपेंद्र चौधरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में दो समुदायों बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “बहराइच में रविवार की घटना अत्यंत दुखद है।

 

मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लिया है। सरकार पूरी सजगता से कार्रवाई कर रही है। जो भी लोग इस घटनाक्रम और दंगों के पीछे हैं, उनके खिलाफ जांच की जाएगी और कठोर कार्रवाई की जाएगी। हमारी संवेदनाएं उस पीड़ित परिवार के साथ हैं। सरकार पूरी सजगता के साथ इस मामले की जांच करा रही है, जो भी लोग चिह्नित किए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने आगे कहा, “अस्पताल में तोड़फोड़ की गई है और सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मैंने पहले ही कहा है कि जो भी लोग इन घटनाओं के पीछे हैं, सरकार उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। स्थिति अब नियंत्रण में है।

[irp cats=”24”]

 

लेकिन, यह जांच का विषय है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सरकार आवश्यक कदम उठाएगी।” बता दें कि यूपी के बहराइच जिले के महसी गांव में 13 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़ गए थे। इस बीच गोली भी चली जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। अंतिम संस्कार के मद्देनजर और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया।

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन, उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन करने हेतु निर्देशित किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय