सहारनपुर। एसएसपी विपिन टांडा ने अवैध पशु कटान के मामले में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई करते हुए देवबंद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि भायला चौकी इंचार्ज, एक दरोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर एसएसपी विपिन ताडा को देवबंद थाना क्षेत्र में अवैध पशु कटान की शिकायत मिल रही थी, जिसमें गोपनीय स्तर पर जांच कराई गई। इसी सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर एसपी देहात के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध पशु कटान करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की, तो पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ देवबंद कोतवाली गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के पश्चात तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें सलमान पुत्र यूनूस निवासी निचलगढ देवबंद, राजू उर्फ इसरार पुत्र रिजवान निवासी मौहल्ला अब्दुल हक देवबंद, रहमान उर्फ टमाटर पुत्र इरशाद निवासी मौहल्ला बैरुन कोटला देवबंद शामिल हैं।
एसएसपी से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए देवबंद कोतवाली प्रभारी ह्रदय नारायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि भायला चौकी प्रभारी सचिन त्यागी, दरोगा भूषण लाल, सिपाही सूरज कुमार, सिंटू चौधरी, इरशाद अली को निलंबित कर दिया है।