Sunday, December 29, 2024

मुज़फ्फरनगर का युवक शुक्रतीर्थ में गंगाजी में डूबा, पिता ने लगाया ‘पुलिस से बचने’ को बेटे की हत्या का आरोप

मोरना। शुकतीर्थ में साथी के साथ आया युवक गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने साथी समेत तीन लोगों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मेरठ से पीएससी के गोताखोर बुलाकर युवक की गंगा में तलाश शुरू कराई।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कूकड़ा हरिपुरम निवासी जसवंत 24 वर्ष अपने दोस्त अंकित निवासी भोपा के साथ तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में आए थे जहां पर दोनों गंगा घाट पर पहुंचे। अंकित के अनुसार जसवंत गंगा में स्नान करने लगा जो गहने पानी में डूब गया।

जिसके बाद उसने डर के चलते किसी को नहीं बताया और वह वहां से चला गया तथा घर जाकर शाम को परिचित व्यक्ति को घटना की जानकारी दी, जिसने उनके परिजन को सूचना दी, जिसके बाद रात्रि में ही पिता धीर सिंह, बुआ सरबती, बंटी, गुडिय़ा, मोहित, बालकिशन आदि मौके पर पहुंचे शुकतीर्थ पहुंचे तथा युवक को तलाश किया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौके से युवक के कपड़े, पर्स, आधार कार्ड व बीयर की खाली बोतल मिली।

रविवार की सुबह पुलिस ने मेरठ से पीएससी के गोताखोर बुलाकर युवक की गंगा में तलाश शुरू कराई लेकिन कई घंटे बाद भी युवक का कोई पता नही चल सका।

युवक के पिता ने तहरीर देकर बताया कि 12 अगस्त को मीरापुर क्षेत्र के शुगर मिल के एक अधिकारी व एक व्यक्ति ने मेरे बेटे को उकसाकर एक अधिकारी से मारपीट करा दी थी, जिसके बाद आरोपियों ने उसके बेटे को इतना डरा दिया कि तुझे थाने में पेश नहीं होना है। वरना तेरे पर गैंगेस्टर की धारा लगेगी तथा उसको अपने पास ही रखा।

15 दिन बाद हमें पता चला, तो हमने आरोपियों से कहा कि आप बेटे को हमें सौंप दो हम स्वयं उसे पुलिस को सौंप देंगे, जिस पर आरोपियों ने सीधा मना कर दिया कि हम उसे थाने में पेश नहीं करेंगे अन्यथा मैं भी उसके साथ घटना में लिप्त हो जाउंगा। शनिवार की रात आरोपी ने फोन पर बताया कि जसवन्त शुकतीर्थ गंगा में डूब गया है। आरोप है कि आरोपियों ने स्वयं को पुलिस से बचाने के लिये उसके बेटे को गंगा में धक्का देकर हत्या कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय