नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री को सीबीआई द्वारा शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। उनके प्रदर्शन के कारण यातायात भी काफी प्रभावित हुआ।
ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार, त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार और कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर आनंद विहार की मुख्य सड़क पर पहुंचे। इससे यातायात प्रभावित होने लगा। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बस में भरते हुए नजर आए।
प्रदर्शन में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना था कि सीबीआई केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। भाजपा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है। वह लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मारपीट कर हिरासत में ले लिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद राघव चड्ढा, सांसद सांसद संजय सिंह, मंत्री आतिशी समेत अन्य लोग पहुंचे। वहीं सीजीओ कॉम्प्लेक्स और सीबीआई मुख्यालय के चारों तरफ पुलिस द्वारा बैरिकेड कर दिया गया है, जिससे कोई कार्यकर्ता यहां न पहुंच सके।