नई दिल्ली। दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। ललन सिंह ने दिल्ली में जेडीयू कार्यकरणी की बैठक के दौरान पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी नीतीश कुमार खुद संभालेंगे।
आपको बता दें कि आज दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में 11:30 बजे जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई। उसके बाद 3:00 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक की गयी। वहीं जब नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर जब पत्रकारों ने जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से सवाल पूछा गय उन्होंने कहा था कि नीतीश जी इज ब्रांड, उन्हीं का सबकुछ है। अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता नाराज थोड़े ही होंगा। ललन सिंह के इस्तीफे के साथ ही JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त हो गई है।