Sunday, December 22, 2024

पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव : राजस्थान में गृह विभाग ने किए 24 आरपीएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर। राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है। गृह विभाग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 24 अधिकारियों के तबादले किए हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

गृह विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार पारस जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उपयुक्त दक्षिण जयपुर, धर्मवीर सिंह जानू को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वतसर जिला डीडवाना-कुचामन, दशरथ सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू , जितेंद्र कुमार जैन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़, चिरंजी लाल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा , सुभाष चंद्र शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त कंट्रोल रूम जयपुर, रेवंतदान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय दक्षिण जयपुर, शीला फोगाट को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्वेस्टिगेशन जयपुर, समीर कुमार दुबे को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त सूचना एवं सुरक्षा जयपुर, जसराम बोस को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर, हिमांशु जांगिड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर, सिमरथा राम को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस परामर्श केंद्र जोधपुर के पद पर नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा कानसिंह भाटी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर उदयपुर, विजय सिंह मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी अलवर, नवरत्न लाल शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरथल, विद्या प्रकाश को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपगढ़, घनश्याम शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां, चंद्र प्रकाश शर्मा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संगठित अपराध जयपुर, दिनेश कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली – बहरोड, राकेश पाल सिंह को डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर, भोपाल सिंह लखावत को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर, सुशील कुमार पवार को डिप्टी कमांडेंट पीटीएस जोधपुर, रघुवीर सिंह कविया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उच्चैन भरतपुर, अंजना सुखवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एचसीएमयू उदयपुर लगाया गया है। सूची में सरिता बडगूजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाइव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र जयपुर आयुक्त पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय