चमोली। कई दिनों से जारी लगातार बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से लोगों को आवाजाही करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरसाडी के पास बड़ी-बड़ी दरारें बढ़ गई है। यह दरारें लगातार बढ़ रही है। जिससे कभी भी सड़क का एक बड़ा हिस्सा भू धंसाव की चपेट में आ सकता है। इससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने की संभावना है।
पिछले कई वर्षों से यह स्लाइड जॉन सक्रिय नहीं था। क्योंकि यहां पर करोड़ों की लागत से क्षेत्र का ट्रीटमेंट किया गया था।
कई वर्षों तक इस स्लाइड जॉन के शांत रहने से सभी ने राहत की सांस ली थी। मगर एक बार फिर से सड़क पर पड़ी दरारों ने लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लिए परेशानियां खड़ी कर दी है।