Thursday, January 2, 2025

यूपी में स्कूल कालेज के आसपास बिक रहे नशीले पदार्थ, बिक्री के खिलाफ चलेगा अभियान

लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार अभियान चला कर स्कूल, काॅलेज और हाॅस्टल के इर्द गिर्द मादक पदार्थो की अवैध बिक्री और सेवन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

शामली में रालोद विधायक अशरफ अली खान के किले पर भी अब लगी नज़र, हिन्दू किला बताकर ठोका दावा
सोमवार को एनकाॅर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अभियान चलाकर स्कूल, काॅलेज, हाॅस्टल इत्यादि के आस-पास हाॅटस्पाॅट चिन्हित कर अवैध रूप से मादक पदार्थों का सेवन व क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कार्यवाही के उपरांत दूसरे स्थान पर हाॅटस्पाॅट न बनने पाए।

रॉयल बुलेटिन की खबर का असर: शामली की ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पाण्डेय तत्काल प्रभाव से निलंबित
उन्होंने कहा कि एनकाॅर्ड जिला स्तरीय समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित होनी चाहिये। सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान नियमित रूप से आयोजित कराये जाये, ताकि समाज में नशे के विरुद्ध आमजन जागरूक रहे।

रॉयल बुलेटिन की एक और खबर का हुआ बड़ा असर,चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का जल्द होगा अनावरण
बैठक में बताया गया कि पूर्व में 212 हाॅटस्पाॅट चिन्हित किये गये, कार्यवाही के उपरांत हाॅटस्पाॅट की संख्या घटकर 44 हो गई। कार्यवाही में कुल 607.11 किग्रा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी तथा 231 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध वर्ष 2024 में नवम्बर तक कुल 5,631 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 7,334 व्यक्तियों की गिरफ्तारी तथा 46,773.24 किग्रा0 अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी की गई।

31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रात नौ बजे के बाद बाहर निकलने पर रहेगी पाबंदी
इसी प्रकार एएनटीएफ द्वारा वर्ष 2024 में अब तक 117 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 260 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व 130 करोड़ 88 लाख 32 हजार रुपये की 12,693.38 किग्रा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय