आगरा- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के सदर क्षेत्र में पुलिस ने एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज बेचते दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का नकली माल बरामद किया।
शामली में रालोद विधायक अशरफ अली खान के किले पर भी अब लगी नज़र, हिन्दू किला बताकर ठोका दावा
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सिटी सूरज राय ने सोमवार को बताया कि मोबाइल फोन प्रदाता कंपनी एप्पल ने थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई थी कि सौदागर लाइन में एप्पल के नाम पर कुछ दुकानदार डुप्लीकेट माल बेच रहे हैं। इसकी जानकारी पर एसीपी सदर, एसओजी, सर्विलांस और थाना सदर पुलिस के साथ एप्पल की कंपनी ने संयुक्त रूप से सौदागर लाइन में छापामार कार्रवाई की।\
रॉयल बुलेटिन की खबर का असर: शामली की ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पाण्डेय तत्काल प्रभाव से निलंबित
पुलिस ने इस कार्रवाई में एप्पल के डुप्लीकेट एयरपॉड, बैक कवर, अडॉप्टर, बैक पैनल, मोबाइल कैमरा, बैक पैनल, केबल जब्त की। डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जब्त की गई एसेसरीज की बाजार में मूल्य 1.56 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है।
रॉयल बुलेटिन की एक और खबर का हुआ बड़ा असर,चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का जल्द होगा अनावरण
डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया, जबकि तीन लोग भागने में सफल रहे। इन सभी के खिलाफ थाना सदर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।