नोएडा। शिक्षा विभाग ने गैर पंजीकृत कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को 32 कोचिंग सेंटरों को बंद कराया। निरीक्षण के दौरान यह कोचिंग सेंटर विभाग को पंजीकरण संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके। जनपद में गैर मान्यता प्राप्त गली-मोहल्ले में सैकड़ों कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। लेकिन पंजीकृत कोचिंग सेंटर सिर्फ 35 हैं। अब गैर पंजीकृत कोचिंग सेंटरों पर विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि गैर पंजीकृत कोचिंग सेंटरों के निरीक्षण के लिए 12 टीमें बनाई गईं। टीमों ने जिले भर में अभियान चलाकर 32 कोचिंग सेंटर चिह्नित किए। वहां पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मुहैया कराने को कहा गया, लेकिन किसी के पास दस्तावेज नहीं मिले। इसलिए तत्काल प्रभाव से ऐसे कोचिंग सेंटरों को बंद करा दिया गया है। अगर ये कोचिंग सेंटर अब कक्षा संचालित करते हुए मिले तो संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिन कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई हुई है उनमें प्रमुख रूप से ज्ञान एकेडमी, मास्टर क्लासेज, केशव फिजिकल डिफेंस एकेडमी, लाल बहादुर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, एपेक्स लाइब्रेरी एवं कोचिंग सेंटर, सत्यम कोचिंग सेंटर, रोजगार विद अत्री, परिवर्तन धींगल कोचिंग सेंटर, परिवर्तन एकेडमी, आरके एकेडमी, एंट्रोफी क्लासेज, जेमब्री कोचिंग सेंटर, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ कांपिटीशन, विद्या मंदिर क्लासेज, यूथ कोचिंग सेंटर, सरस्वती कोचिंग सेंटर, एक्सीलेंट एजुकेशन हब, राजेश स्टडी प्वाइंट, जय बालाजी कोचिंग सेंटर, सुमिता क्लासेज, मार्गदर्शन क्लासेज, प्राइम एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, टेक्सास रिव्यू कोचिंग सेंटर, मेंटर दा लेंग्वेज इंस्टीट्यूट, एचडी क्लासेज भंगेल, वेक्टर क्लासेज, एमएस कोचिंग क्लासेज, प्रयास कोचिंग सेंटर, मैथ एकेडमी, एपेक्स कंपटीशन, नक्श कोचिंग, संचित इंस्टीट्यूट शामिल है।