नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल (8 दिसंबर) ग्रेटर नोएडा आयेंगेे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना प्राधिकरण के अधिकारी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल ग्रेटर नोएडा स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होकर छात्रों को सर्टिफिकेट देंगे। वहीं चर्चा है कि यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के साथ समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं। इसकी तैयारी में तीनों प्राधिकरण के अधिकारी जुट गए हैं।