Thursday, June 27, 2024

सहारनपुर में पुलिस के खौफ के चलते चार गैंगस्टर अपराधियों ने थाना बिहारीगढ़ पहुंचकर अपराध से की तौबा

सहारनपुर। पुलिस के जबरदस्त खौफ के चलते आज चार गैंगस्टर अपराधियों ने थाना बिहारीगढ़ पहुंचकर अपराधों से तौबा कर ली।
चार अपराधी हाथ में तख्ती लेकर  थाना बिहारीगढ़ पहुंचे और अपने गुनाहों से तौबा करते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के कस्बा बिहारीगढ़ के थाना प्रभारी बीनू चौधरी के सामने आज चार अपराधी हाथ में तख्ती लेकर थाना बिहारीगढ़ पहुंचे और अपने गुनाहों से तौबा करते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
आत्मसमर्पण करने वाले अपराधियों में तौकीद पुत्र जुल्फान लालवाला थाना भगवानपुर हरिद्वार, शौकीन पुत्र जुल्फान लाल वाला थाना भगवानपुर हरिद्वा, साबिर अली हसन लाल वाला थाना भगवानपुर और फैजान पुत्र सालिम चंडीघेर थाना बिहारीगढ़ शामिल है। उक्त चारों अपराधियों ने आगे से कोई भी अपराध न करने की शपथ ली।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय