सहारनपुर। जिले में दिल्ली रोड स्थित मांवीकला में आवास विकास योजना संख्या 8 में बड़ा घोटाला सामने आया है।
किसान विपुल पंवार ने बताया कि सरकार के द्वारा योजना संख्या आठ में किसानों की भूमि को अधिग्रहण किया गया था जिसमें यह भूमि भी थी लेकिन आवास विकास के कुछ कर्मचारियों व प्रॉपर्टी डीलरों ने मिलकर यहां की लगभग 40 बीघा जमीन को गलत तरीके से अपने नाम करा कर लोगों को बेच दिया है जबकि यह जमीन आवास विकास की है।
किसानों व आवास विकास का यह केस उच्च न्यायालय मे विचाराधीन है और जब तक इस पर कोई फैसला नहीं आता तब तक यह जमीन किसी को आवंटित नहीं की जा सकती लेकिन बिना आवंटित किए ही कुछ कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर इस बेशकीमती जमीन को फर्जी तरीके से आवंटित कर दिया है और प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा इसे आगे बेच दिया गया है।