Wednesday, April 23, 2025

‘बिग बॉस 18’: गुणरतन ने सलमान को हंसाया, विवियन और चाहत में हुई लड़ाई

मुंबई। बिग बॉस-18 के घर में आज पहला वीकेंड का वार लेकर शो के होस्ट सलमान खान हाजिर होंगे। वीकेंड के वार का छोटा सा टीजर जारी किया गया है। जिसमें सलमान खान बाकी सदस्यों के साथ हंसी-मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। विवादित शो “बिग बॉस 18” के प्रोमो से पता चलता है कि इस बार “वीकेंड का वार” एक हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ शुरू होगा जिसमें अभिनेता विवियन डीसेना और चाहत पांडे एक बार फिर लड़ाई करेंगे।

 

कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया जाएगा, जिसमें उन्हें अपने सह-घरवालों द्वारा पहने गए मुखौटे को हटाना होगा। शहजादा धामी और अरफीन खान अविनाश मिश्रा द्वारा पहने गए “मुखौटे” को हटाएंगे। अरफीन को यह कहते हुए सुना जाता है कि अविनाश घमंडी है और उसे अहंकार और रवैये की समस्या है। विवियन और चाहत एक-दूसरे का मास्क हटाते नजर आएंगे और शो के होस्ट सलमान खान के सामने तीखी नोकझोंक हो जाएगी।

[irp cats=”24”]

 

 

वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान घर के सदस्य गुणरतन सदावर्ते से कुछ सवाल पूछते नजर आते हैं, घर के सदस्य द्वारा मिले जवाब में सलमान खान और घर के बाकी सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। सलमान पूछते नजर आएंगे कि क्या ”सरकार” सच में उनसे डरती है। जिस पर वह जवाब देते हुए वह कहते हैं कि: “मैं जब कहता हूं बंबई चालू, तो बंबई चालू होती है। अभी मेरी चलती है क्योंकि मैं डंके की चोट पर बोलता हूं।” सलमान हंसते हुए कहते हैं, “गुणरतन खुश हुआ।”

 

 

सलमान इसके बाद नायरा बनर्जी से बात करते हैं। उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि पूरे हफ्ते में उन्हें केवल चार बार कैमरे में देखा गया। उन्होंने आगे कहा, जिस वक्त बात करनी है, उस वक्त बात नहीं करतीं। जिस वक्त बात नहीं करनी है, उस वक्त बात कर रही हो। वीकेंड के वार में सितारों की भरमार भी देखने को मिलेगी। फिल्म अभिनेता राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी और मल्लिका शेरावत अपनी फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” को प्रमोट करने के लिए शो में पहुंचेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय