भोपा- बसेड़ा-बरला मार्ग पर कार की टक्कर से बाईक सवार चाचा-भतीजा घायल हो गये। एम्बुलेंस द्वारा घायलों को भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहां चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया।
शामली में रालोद विधायक अशरफ अली खान के किले पर भी अब लगी नज़र, हिन्दू किला बताकर ठोका दावा
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव निज़ामपुर निवासी 30 वर्षीय रविन्द्र पुत्र रामपाल प्रजापति अपने रिश्ते के चाचा सतबीर के साथ सोमवार को अपनी पत्नी कुंती के लिए सहारनपुर-देवबन्द क्षेत्र में चिकित्सक से औषधि लेने गये थे। शाम के समय दोनों बाईक द्वारा वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह बसेड़ा गांव के निकट पहुंचे तभी कार ने बाइक में टक्कर मार दी
रॉयल बुलेटिन की खबर का असर: शामली की ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पाण्डेय तत्काल प्रभाव से निलंबित
जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये, घायलों को एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहाँ चिकित्सक ने रविन्द्र को मृत घोषित कर दिया।
घायल सतबीर को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। मृतक रविन्द्र के परिवार में पिता रामपाल, दादी शकुंतला, माता
रॉयल बुलेटिन की एक और खबर का हुआ बड़ा असर,चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का जल्द होगा अनावरण
रामवती, पत्नी पूजा, बेटी लविक्षा 6 वर्ष, बेटा प्रणव 4 वर्ष, बेटी निहारिका 2 वर्ष के साथ ही भाई मोनू, चेतन, दो शादीशुदा बहन सोनी का मोनिका और एक छोटी बहन सोनम है। परिवार का रोते-रोते बुरा हाल है। सूचना पर परिजन भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। सूचना संबंधित पुलिस को दे दी गई है।