हमीरपुर। बुधवार को सुमेरपुर थानाक्षेत्र के बांदा मार्ग पर टेढ़ा के निकट बाइक से आ रहे दो युवकों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे को गम्भीर हालत में सदर अस्पताल भेजा है।
थाना क्षेत्र के सुरौली बुजुर्ग निवासी संजय वाल्मीकि (25) पुत्र बरातीलाल बैंड बाजा के साथ साउंड सर्विस का भी कार्य करता था। बुधवार को यह बाइक से अपने साथी लक्ष्मण निषाद (22) पुत्र रामसागर के साथ साउंड को ठीक करने के लिए कस्बे में आ रहा था। तभी बांदा मार्ग पर टेढ़ा के पास मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संजय वाल्मीकि को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं लक्ष्मण को गम्भीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक अविवाहित था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था।