सहारनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव सलौनीपीर माजरा से भाभी पत्नी व दो बच्चों संग बाइक पर सवार होकर भगत के पास धागा बदलवाने के लिए बरला जा रहे बाईक सवारो को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें बाईक चालक की भाभी की मौत हो गई। वही उसकी पत्नि बच्चों सहित वह खुद भी घायल हो गया।
बाईक चालक ने बताया कि वह अपनी पत्नि भाभी और बच्चों संग भगत के पास धागा बदलवाने के लिए बरला जा रहा था जैसे ही वह थीथकी अडे पर पहुचा तो उसने अपनी बाईक साईड में लगा ली। लेकिन इतनी ही देर में पीछे से एक ट्रक आया और उसने उनकी खड़ी बाईक को साईड मार दी। जिससे उसकी पत्नी भाभी और बच्चे गंभीर घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नगर के सीएससी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। मौके से भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा। वही जब घटना की जानकारी गांव में पहुंची तो गांव में मातम पसर गया।