शामली। कोतवाली शामली व आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह के 09 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 06 मोटरसाइकिल, रेहड़ा व मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए गए है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाये जा रहे वाहन चोरी की रोकथाम एवं इनमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली व थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा अलग अलग कार्यवाही करते हुए वाहन चोर गिरोह के 09 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से चोरी की 06 मोटरसाइकिल व चोरी की मोटरसाईकिल को मोडिफाईड कर माल ढोने का 01 रेहडा तथा मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद हुए हैं ।
उपरोक्त घटनाओं में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली शामली व आदर्शमण्डी पुलिस लगातार प्रयासरत है । शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चत की जायेगी । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली व आदर्शमण्डी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।