Friday, April 25, 2025

विधेयक से वक्फ की जमीनों के नाम पर नहीं होगा भ्रष्टाचार, गरीबों को भी मिलेगा न्याय – चंद्रशेखर बावनकुले

मुंबई। बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के पारित होने पर खुशी जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह बिल मुसलमानों को राहत देगा। बावनकुले ने कहा कि इस विधेयक से वक्फ की जमीनों पर हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और गरीबों को उनका हक मिलेगा।

 

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

[irp cats=”24”]

 

बावनकुले ने कहा, “लंबी चर्चा के बाद यह बिल पास हुआ। महाराष्ट्र और देश की जनता आज खुश है। वक्फ ने कुछ मंदिरों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया था। करोड़ों रुपये की संपत्तियों में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ। अब इस बिल से सरकार को अधिकार मिलेंगे। कलेक्टर सर्वे करेंगे और गलत तरीके से ली गई जमीनें वापस ली जाएंगी।” उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार इस कानून को पूरी तरह लागू करेगी। उन्होंने कहा, “जिनकी जमीनें वैध हैं, उन्हें वापस मिलेंगी। जिनका नाम गलती से वक्फ में चढ़ गया, वह भी सर्वे में ठीक होगा।

 

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

 

जनता को बड़ी राहत मिलेगी।” उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के सांसदों के विरोध पर निशाना साधा। बावनकुले ने कहा, “शिवसेना (यूबीटी) ने वोट बैंक की राजनीति के लिए बिल का विरोध किया। उद्धव ठाकरे कांग्रेस की राह पर चल रहे हैं। उनकी मानसिकता मुंबई निगम चुनाव में वोट पाने की है। बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुत्व के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन उद्धव उनकी बात नहीं मान रहे।” उन्होंने दावा किया कि उद्धव के इस रुख से उनकी पार्टी टूट रही है। उन्होंने कहा, “यूबीटी के कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं। कुछ हमारे पास आना चाहते हैं, कुछ शिंदे के पास जाएंगे।

 

मुज़फ्फरनगर में फर्टिलाइजर विक्रेताओं ने विकास भवन पर किया हंगामा, बोले-चीनी मिलों के कारण व्यापार हुआ चौपट

 

 

उद्धव का यह फैसला उनकी पार्टी के लिए बड़ा झटका है।” बावनकुले ने कहा कि जनता चाहती है कि सरकार भ्रष्टाचार खत्म करे और गरीबों को न्याय दे। उन्होंने कहा, “जिन्होंने वक्फ की जमीनें हड़पकर बड़े-बड़े घर बनाए, उनके खिलाफ हमारी लड़ाई है। यह गरीबों को हक दिलाने की आवाज है।” उन्होंने नागपुर का जिक्र करते हुए कहा कि अब देश की राजनीति में भी नागपुर की भूमिका बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “140 करोड़ जनता चाहती थी कि यह सुधार आए। मुगलशाही में जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा हुआ था। अब सर्वे होगा और सच सामने आएगा।” संजय राउत ने शिवसेना द्वारा बिल के समर्थन पर तंज कसा था। इस पर बावनकुले ने कहा, “संजय राउत को भाजपा और मोदी का डर सता रहा है। वे कांग्रेस की नीतियों पर चल रहे हैं। एक दिन यूबीटी कांग्रेस का संविधान कॉपी कर लेगी।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय