देहरादून। उत्तराखंड भाजपा ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। सूची में देहरादून से लेकर पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, और अन्य जिलों के नाम शामिल हैं।
मुरादाबाद में बीजेपी विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घोषित नामों में देहरादून से सिद्धार्थ अग्रवाल, देहरादून ग्रामीण से मीता सिंह, नैनीताल से प्रताप सिंह बिष्ट, चंपावत से गोविंद सामंत, ऋषिकेश से राजेंद्र तड़ियाल, कोटद्वार से राज गौरव नौटियाल, उत्तरकाशी से नागेंद्र चौहान, टिहरी से उदय रावत, चमोली से गजपाल बर्थवाल, पिथौरागढ़ से गिरीश जोशी, अल्मोड़ा से महेश नयाल, ऊधमसिंह नगर से कमल जिंदल, पौड़ी से कमल किशोर रावत, रुड़की से डॉ. मधु, बागेश्वर से प्रभा गड़िया, काशीपुर से मनोज पाल और रुद्रप्रयाग से भारत भूषण भट्ट के नाम शामिल हैं।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
भाजपा ने हरिद्वार और रानीखेत को छोड़कर सभी जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन दोनों जिलों में जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी।