नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र विधानसभा की दो सीटों के उपचुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की घोषणा की।
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने चिंचवाड सीट से श्रीमती अश्विन लक्ष्मण जगताप तथा कस्बा पेठ विधानसभा सीट से हेमंत नारायण रासने को प्रत्याशी बनाये जाने को स्वीकृति दी है।
महाराष्ट्र में पुणे जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव 26 फरवरी को तथा मतगणना दो मार्च को होगी।