मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुमित खेड़ा ने कहा है कि यदि आने वाले लोकसभा चुनावों में
बीजेपी को हराना है, तो पार्टी क़े पुराने लोगो को सम्मान देना होगा, नहीं तो मिशन 2024 भी फेल हो जायेगा।
सपा नेता सुमित खेड़ा ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपना दुख बताया। उन्होंने लिखा कि पार्टी में पुराने लोगो को कोई सम्मान नहीं मिल रहा है। नगरपालिका चुनाव में भी जनाधार विहीन लोगों को सिफारिश क़े आधार पर टिकट दिए गए तथा पुराने कार्यकर्ताओ को नाराज किया गया।
अब पार्टी नया संगठन बना रही है, तो उनका कहना कि पुराने कार्यकर्ताओ को अगर सम्मान नहीं मिला, तो पार्टी बीजेपी को नहीं हरा पायेगी और आने वाले लोकसभा चुनावों में सपा को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।