Thursday, January 23, 2025

बीजेपी नेता धीरज चड्ढा ने सपा की महिला विधायक को कहा-तुम्हें जूतों से मारूँगा

 

 

कानपुर। कानपुर के सीसामऊ क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक नसीम सोलंकी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता धीरज चड्ढा के बीच हुई तीखी बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। वायरल ऑडियो में दोनों नेताओं द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग और एक-दूसरे को धमकियां दी गई हैं। यह विवाद अलाव जलवाने के मुद्दे से शुरू हुआ, लेकिन बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिए।

 

मुज़फ्फरनगर में 2 चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद, पुलिस ने किया मुठभेड़ घायल

वायरल ऑडियो के अनुसार, धीरज चड्ढा ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को फोन कर सीसामऊ क्षेत्र में अलाव नहीं जलवाने पर सवाल उठाए। उन्होंने विधायक पर हमला करते हुए कहा, “तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? अलाव तक नहीं जलवा रही। मैं तुम्हें जूतों से पीटूंगा।” इस पर पलटवार करते हुए नसीम सोलंकी ने कहा, “अलाव नहीं, तुम्हारी चिता जलवा दूं।”

सपा विधायक रमाकांत यादव अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना घोषित, गैंग में 15 सदस्य किये शामिल

 

बातचीत के दौरान धीरज चड्ढा ने नसीम सोलंकी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। वहीं, सपा विधायक ने धीरज को तमीज से बात करने की चेतावनी दी। नसीम सोलंकी ने कहा कि कानपुर में कई जगहों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। इस पर धीरज चड्ढा ने तंज कसते हुए पूछा, “अलाव क्या तुम्हारे घर में जल रहा है?”

डीजीपी हाईकोर्ट में हुए हाजिर, सम्मन आदेश तामीला व अन्य निर्देशों के अनुपालन का दिया हलफनामा 

यह पहली बार नहीं है जब धीरज चड्ढा विवादों में आए हों। इससे पहले सीसामऊ उपचुनाव के दौरान भी उन्होंने नसीम सोलंकी के खिलाफ एक मंदिर में जल चढ़ाने को लेकर परिवाद दायर किया था।

सांसद हरेंन्द्र मलिक सहित सपा नेता सैफई पहुंचे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा के निधन पर जताया शोक

सपा विधायक नसीम सोलंकी ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की है। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस विवाद ने कानपुर की राजनीति को गरमा दिया है। दोनों दलों के समर्थक इस मुद्दे पर अलग-अलग रुख अपना रहे हैं। एक ओर जहां बीजेपी धीरज चड्ढा का समर्थन कर रही है, वहीं समाजवादी पार्टी ने इसे साजिश करार दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!