नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-11 में स्थित एक पेंट की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने दुकान में रखें 4.50 लाख रुपए नकद चोरी कर लिया। यह घटना आज सुबह 3 से 4 बजे की बीच हुई है। इस घटना से व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारियों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जाए। व्यापारियों ने पुलिस को चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सांसद हरेंन्द्र मलिक सहित सपा नेता सैफई पहुंचे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा के निधन पर जताया शोक
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर-11 के एल ब्लॉक में ज्ञानचंद मित्तल की माजरा पेंट्स के नाम से एक दुकान है। थाना प्रभारी ने बताया कि ज्ञानचंद ने कल अपनी दुकान में बिक्री के 4 लाख 50 हजार रुपए रखा तथा वह दिल्ली स्थित अपने घर चले गए। उनके अनुसार बृहस्पतिवार की रात को अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर वहां रखी नगदी चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी कैमरे में दो चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं
मुजफ्फरनगर टाउनहाल में अव्यवस्था देख भड़की मीनाक्षी स्वरुप, अफसरों को दिए सुधरने के निर्देश
पेट की दुकान में चोरी होने की सूचना पाकर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन सहित भारी संख्या में व्यापारी वहां पर पहुंचे। इस घटना से व्यापारियों में भारी रोष है। विकास जैन ने कहा कि अगर पुलिस ने इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा नहीं किया तो व्यापारी सड़क पर उतरने को भी विवश होंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि व्यापारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाए तथा इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते व्यापारी ने बिक्री की रकम को दुकान ही रख दिया था। उन्होंने शक जाहिर किया है कि इस घटना में किसी जानकार का हाथ हो सकता है। वहीं पुलिस ने दावा किया है कि चोरी की इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जायेगा।