Sunday, April 6, 2025

मेरठ में पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

मेरठ। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या मामले में दो लोग पुलिस हिरासत में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ जारी है। बता दें गुरुवार को शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन के एक घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले। उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया था।

मुजफ्फरनगर टाउनहाल में अव्यवस्था देख भड़की मीनाक्षी स्वरुप, अफसरों को दिए सुधरने के निर्देश

 

शहर की घनी आबादी वाली बस्ती सुहेल गार्डन में परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमे से दो नामजद आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी।

 

डीजीपी हाईकोर्ट में हुए हाजिर, सम्मन आदेश तामीला व अन्य निर्देशों के अनुपालन का दिया हलफनामा 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की हुई हत्या के मामले में मृत महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से दो नामजद अभियुक्त और कुछ अन्य संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। एक नामजद अभियुक्त फरार है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय