मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनावी माहौल गर्म हो गया है। वही खतौली के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता विक्रम सैनी ने सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें वोट देना अपराध को बढ़ावा देने के समान है।
सोमवार को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के मोरना-जानसठ रोड पर एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ, जिसमें विक्रम सैनी भी मौजूद थे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में सैनी ने कहा कि सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा, कादिर राणा की पुत्रवधू हैं।
उन्होंने कादिर राणा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक गुंडा आदमी है और पता नहीं कादिर ने कितने लोगों को भट्टी में जला दिया और उनकी फैक्ट्री में कई बार अनियमितताओं के मामले सामने आए हैं। सैनी ने दावा किया कि एक बार कादिर राणा की फैक्ट्री पर छापे के दौरान एक जेई, जो सैनी बिरादरी से था, को पेड़ पर टांग दिया गया था।
सैनी का कहना था कि ऐसे व्यक्ति या उनके परिवार को वोट देना समाज में अपराध को बढ़ावा देने जैसा है। उनके इस बयान ने उपचुनाव में राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।