बिजनौर। बिजनौर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें भाजपा के विधायक ओम कुमार वोट न देने वालों का काम नहीं करने की बात कह रहे हैं। नहटौर सीट से विधायक ओम कुमार मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में कह रहे हैं, “कोई भी अधिकारी आपकी बात नहीं सुनता, आपका सम्मान नहीं करता है। आप मेरे पास आइए। मुझे बताइए। मैं चलूंगा आपके साथ, जहां मुझे जाना होगा, लेकिन उस अधिकारी को जिले में रहने नहीं देंगे।”
कहा है कि, ‘अब सबका साथ सबका विकास वाला मामला नहीं चलेगा जो वोट देगा उसी का काम होगा. एक मजहब के लोगों ने इसलिए वोट नहीं दिया कि उन्हें मोदी और योगी से गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल जाए. अब उनको गुंडागर्दी का लाइसेंस नहीं देने देंगे और ऐसे लोगों का इलाज किया जाएगा।
वहीं नगीना लोकसभा से चुनाव जीते चंद्रशेखर आजाद का नाम नाम लिए बिना ओम कुमार ने कहा कि, ‘कुछ लोग कावड़ को रोकने की बात करते हैं। हिम्मत है तो कमल यात्रा रोक के दिखाएं। कावड़ यात्रा शुरू होगी और हम जिले में प्रवेश करने वाले एक-एक कांवड़ यात्रियों का पूरी तरह से सम्मान करेंगे और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।