Sunday, April 27, 2025

शूटिंग में कांस्य पदक विजेता को आयोजित शाहपुर में कार्यक्रम में किया सम्मानित

शाहपुर। क्षेत्र की शिक्षण संस्था अमर नायक स्वामी राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के खिलाड़ी द्वारा राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया खिलाड़ी को कालेज अध्यक्ष ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

शिक्षण संस्था अमर नायक स्वामी राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में गांव मांडी निवासी छात्र अंकित बिजलानी पुत्र अशोक कक्षा 12 में पढ़ाई करता है। पढ़ाई करने के साथ-साथ अंकित बिजलानी शूटिंग प्रतियोगिताओं में नियमित भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। गत दिनों दिल्ली के डॉ करनी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर कालेज व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर कालेज प्रांगण में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह में शूटिंग खिलाड़ी अंकित बिजलानी को कालेज अध्यक्ष चौधरी सतेंद्र बालियान ने नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया। जिला पंचायत सदस्य व राष्ट्रीय इंटर कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र बालियान ने समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शूटिंग गेम में भी ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। ग्रामीण क्षेत्र से अलग-अलग खेलो में समय-समय पर कई नामचीन खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का लोहा देश विदेश में दिखाते हुए क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन किया है। खेलने से बुद्धि का विकास एवं शरीर बलवान बनता हैं ।

[irp cats=”24”]

ज्ञात रहे अध्यक्ष सतेन्द्र बालियान के नेतृत्व में कालेज शिक्षा के साथ साथ खेलो की दुनिया में भी प्रदेश स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक चमन सिंह, प्रधानाचार्य डॉ त्रिवेंद्र कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह, अशोक तोमर, व्यायाम शिक्षक अरुण बालियान, कुश्ती कोच प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, योगेन्द्र सिंह, ऋषिपाल सिंह, कल्लू प्रधान आदि सहित दर्जनों ग्रामीण व खिलाड़ी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय