Thursday, February 13, 2025

भारत ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 142 रन से हराया, श्रृंखला 3-0 से की अपने नाम

अहमदाबाद । भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 142 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर सिमट गई।

ट्रम्प ने रुस-यूक्रेन युद्ध रोकने की पहल की शुरू, पुतिन से की लंबी बात, युद्ध रोकने पर बनी सहमति

भारत की ओर से मिले 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर जल्द ही पकड़ बना ली। फिल सॉल्ट और बेन डकेट के बीच 60 रन की शुरुआती साझेदारी हुई, मगर इसके बाद इंग्लैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि जो रूट 24 रन ही जोड़ सके।

मोदी और मैक्रों ने की रक्षा,असैन्य परमाणु उर्जा क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट झटके, जबकि वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत को कप्तान रोहित शर्मा (एक रन) के रूप मे शुरुआत में ही पहला झटका लगा। फिर कोहली और गिल ने पारी को संभाला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। कोहली 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रेयश अय्यर ने गिल के साथ मिलकर 104 रन जोड़कर टीम का स्कोर

मुज़फ्फरनगर में हनी ट्रैप में फंसाया, मेरठ की एसओजी बनकर की 27 लाख की वसूली, मां-बेटी समेत 5 गिरफ्तार

226 तक पहुंचाय। तभी शतक लगाने वाले गिल 112 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या (17 रन), अक्षर पटेल 13 रन, वाशिंटन सुंदर 14 रन, हर्षित राणा 13 रन ने अय्यर का साथ दिया, जिससे टीम का स्कोर 356 तक पहुंच सका। अय्यर ने 78 रन की पारी खेली। इंग्लैड के लिए आदिल राशिद ने चार विकेट चटकाए। जबकि मार्क वुड को दो और शाकिब महमूद-गस अटकिंसन व जो रूट को एक-एक सफलता मिली।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग

शुभमन गिल पूरे एकदिनी श्रृंखला में शानदार लय में नजर आए। उन्होंने पहले मैच में 87 और दूसरे मैच में 60 रन बनाए थे। तीसरे मैच में उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का 7वां शतक लगाया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय