गाजियाबाद। गाजियाबाद में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर किसान सड़कों पर उतर आए। जिन्हें पुलिस ने बाद में सड़क से उठाया और थाने ले गए। जिसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया।
डासना में वेव सिटी क्षेत्रांतर्गत एनएच नौ सर्विस रोड पर किसानों ने विरोध-प्रदर्शन कर जाम लगाने का प्रयास किया। सड़क पर बैठे किसानों को पुलिस ने उठाया और थाना ले जाकर बातचीत करके छोड़ा। भारतीय किसान सेना के अध्यक्ष ने चेतावनी दी जबतक किसानों की मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक किसान सड़कों पर रहेंगे।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
वेवसिटी क्षेत्रांतर्गत एनएच नौ सर्विस रोड स्थित महरौली अंडरपास के सामने भारतीय किसान सेना के नेतृत्व में किसानों ने सड़क पर बैठकर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को सड़क से उठाकर वेव सिटी थाने ले गई। भारतीय किसान सेना के अध्यक्ष अवनीत पंवार ने बताया कि यह प्रदर्शन नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
किसानों का आरोप है कि उनकी मांगें पूरी नहीं हो रही हैं और यदि इस बार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आर-पार की लड़ाई में शामिल होंगे। किसानों का कहना था कि सरकार उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। इस अवसर पर अवनीत पंवार के साथ अनुज चौधरी, गुड्डू व रिंकू आदि किसान मौजूद थे। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि महरौली एनएच नौ सर्विस रोड पर किसानों द्वारा मार्ग अवरूद्ध करने का प्रयास किया गया था। मगर पुलिस उनको वहां से उठाकर थाने ले आई, किसानों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।