Thursday, December 19, 2024

मेरठ में बनेगा पर्यटन सर्किट, मंत्री ने की योजनाओं की समीक्षा

मेरठ। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास, राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मेरठ में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेरठ महाभारत काल से जुड़ा हुआ है, यहां पर्यटन सर्किट बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें और जो भी पर्यटन क्षेत्र हैं, उन्हें विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

 

मुज़फ्फरनगर में राणा स्टील पर छापा, मचा हंगामा, शाहनवाज राणा समेत कादिर राणा की 2 बेटियां गिरफ्तार

 

विकास भवन सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नकली दवा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मंत्री ने अवैध कालोनियां न बसाने के भी सख्त निर्देश दिए।

 

महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद

 

उन्होंने सीवेज सिस्टम, शहर में जाम की समस्या, शहर के नालों की सफाई और शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि ठंड को देखते हुए रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था की जाए।

 

नोएडा में किसानों का महीनों से चल रहा आंदोलन खत्म, किसानों के साथ अफसरों की बैठक में बनी सहमति

 

उन्होंने कहा कि विकास और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है, प्रशासन को सरकार की मंशा के अनुरूप आम जनता को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

 

 

 

 

 

जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं जैसे एकीकृत बागवानी विकास मिशन, कृषि रक्षा रसायन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम योजना, विवाह अनुदान, परियोजना अलंकार, ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम निर्माण, एनआरएलएम, मनरेगा, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन, पंचायती राज, पर्यटन, शिक्षा, पशुपालन विभाग आदि की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय