मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास एवं ससंदीय कार्य राज्यमंत्री जसवन्त सैनी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 2025-26 के बजट में सभी वर्गो के विकास का विशेष ध्यान रखा है। कृषि? उद्यमिता, रोजगार सृजन एवं बुनियादी ढांचे के विस्तार को प्राथमिकता के आधार पर इस बजट मे रखा गया है।
मुज़फ्फरनगर के तिसंग गांव के प्रधानपति पर जानलेवा हमला, चलाई गोली, एक आरोपी गिरफ्तार
गांधीनगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में डा. जसवन्त सैनी ने कहा कि केन्द्र सरकार का बजट विकसित भारत की गति को तेजी से बढायेगा। उन्होने कहा कि मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति को बढाना तथा उन्हे सशक्त बनाना है। कृषि मे रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें जायेंगे। किसानो के लिए कृषि केडित कार्ड पर पहले 2 लाख रूपये तक का श्रण दिया जाता था अब उसे बढाकर 5 लाख रूपये कर दिया गया है। जिस पर मात्र 4 प्रतिशत ब्याज लगेगा।
मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीएम व एसएसपी ने कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण
युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए मुद्रा लोन दिया जा रहा है। किसानों को सभी चीनी मिलों द्वारा लगातार भुगतान दिया जा रहा है। निर्बल वर्ग के उत्थान के लिए उन्हे आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं। केन्द्रीय बजट मे इस बार एक लाख लोगों के लिए आवास बनाये जायेंगे । जिसके लिए 15000 करोड का बजट रखा गया है। 40, हजार लोगों को शीघ्र ही आवास उपलब्ध करा दिए जायेंगे। बजट में अब 12 लाख रूपये तक लोगों को कोई टैक्स नही देना होगा। पहले उन्हे 80 हजार रूपये टैक्स देना होता था। जो अब शुन्य कर दिया गया है। कुल मिलाकर यह बजट निर्बल एवं मध्यम वर्ग को सशक्त बनायेगा। साथ ही उद्यमियों को भी इस बजट से बहुत फायदा होगा।
टोना-टोटका या सनक, सनकी युवक ने दस कुत्तों को मारकर जमीन में किया दफन, आरोपी गिरफ्तार
प्रेसवार्ता मे भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप, पुरुषोत्तम गौतम, पूर्व सभासद पवन अरोरा, सुनील दर्शन, शरद शर्मा, विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे।